चंदौली जिले के सदर विकासखंड के धरौली ग्राम सभा में रविवार दोपहर में राजस्व विभाग की गई टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
विदित की मुख्यमंत्री पोर्टल पर सिकायत धरौली निवासी दीपक सिंह सामाजिक कार्यकर्ता कि शिकायत पर बाल क्रीड़ा,कृषि फार्म,तालाब पोखरी,और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर शिकायत कि गई थी।
उसी क्रम में कानूनगो रामदुलार मौर्य,लेखपाल संदीप सिंह नापने गए थे।जो कि इसी बीच ग्रामीणों को भनक लगते ही मौके पर पहुंच शिकायतकर्ता की उपस्थिति में नापी हो इसकी मांग करने लगे।
ग्रामीणों का आरोप है बिना शिकायतकर्ता की अनुपस्थिति हम जमीन नहीं नापने देंगे। इसी बीच तहसीलदार को उक्त बातें टेलीफोन से बताने के बाद नापी स्थगित कर दी गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*