अपने निजी खर्चे से गांव में बनवा दिया भव्य मंदिर, गांव वालों को दिया शानदार तोहफा
मंदिर का उद्घाटन करने पहुंचे डीजीएस मनोज कुमार सिंह
पत्रकार सुजीत कुमार यादव भी रहे मौजूद
कई देवी देवताओं की है मूर्तियां
श्याम बिहारी यादव कहते हैं कि देवी देवताओं का प्रतिनिधित्व में हमारे देश में मंदिर विभिन्न देवताओं के सम्मान और पूजा के लिए बनाए जाते हैं। उन्हें मूर्तियों, मूर्तियों और अन्य कला रूपों के माध्यम से दर्शाया जाता है। मंदिर पवित्र स्थान होता है, जहां भक्त प्रार्थना, ध्यान और पूजा के अन्य रूपों के माध्यम से परमात्मा से जुड़ सकते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए दो मंजिला इमारत में प्रथम तल पर भगवान राम सीता, शंकर जी पार्वती माता,राधे कृष्णा, काल भैरव बाबा ,बाबा कीनाराम, नंदी सहित शिवलिंग, हनुमान जी जैसे दिव्य मूर्तियों का एक ही मंदिर में भव्य व दिव्य स्वरूपों का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम पर अखंड कीर्तन के साथ भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन करने के पश्चात भगवान से आशीर्वाद लिया व प्रसाद ग्रहण किया।
डीजीएस मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मंदिर काफी भव्य व दिव्य है। मंदिर की मूर्तियां मानो वास्तविक रूप से तैयार कि गई हों, जो काफ़ी आकर्षक लग रही हैं। बहुत ही सौभाग्य से लोग मंदिर का निर्माण करा पाते हैं। साथ ही एक ही मंदिर में सभी भगवान के दर्शन करने का भी सौभाग्य मिलेगा।
इस मौके पर पत्रकार सुजीत कुमार यादव, विजय नारायण पाल, रमेश सिंह, प्रभु नारायण सिंह, निशांत श्रीवास्तव,मुकेश यादव, सहित हजारो कि संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*