सिपाही के मौत के बाद ली गयी टेस्ट, 84 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आई निगेटिव
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कोरोना ग्रसित सिपाही की वाराणसी में मौत होने के बाद जिले के 84 पुलिसकर्मियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें सभी पुलिस कर्मियों का नेगेटिव रिपोर्ट आई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह सिपाही वाराणसी में ही संक्रमित हुआ एवं वाराणसी के जांच में पॉजिटिव है ।वह इसकी मृत्यु हो गई ।
बताते चलें कि रेडियो वायरलेस विभाग में हेड ऑपरेटर के पद पर तैनात योगेंद्र नाथ छुट्टी पर जाने के बाद परिवार के पास वाराणसी था ।जहां उसकी हालत खराब होने पर परिजनों ने वाराणसी बीएचयू में एडमिट कराया जिसकी कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । वही उसकी मौत हो गई थी।
उसकी सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गई थी जिसके कारण यहां रेडियो ऑपरेटर कार्यालय को पूर्ण रूप से सेनीटाइज किया गया ।वहां तैनात लोगों का सैंपल लिया गया इस दौरान पुलिस विभाग के कुल 84 सैंपल लिए गए थे । जिसकी रिपोर्ट आने पर सभी पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली ।
इस संबंध में अपर पुलिस अवर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह ने बताया कि यह पुलिसकर्मी यहां कोरोना ग्रसित नहीं हुआ था जब यहां से वह वाराणसी गया तब उसकी जांच की गई और वही इसकी मृत्यु हुई है । इसके कारण यहां आज भी पुलिस विभाग के लोगों का सैंपल नेगेटिव हुआ है । जिससे यह कहा जा सकता है कि यह पुलिसकर्मी वाराणसी में ही मरीजों के संपर्क में आया था जिससे वह पॉजिटिव पाया गया और वहीं इसकी मृत्यु हो गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*