जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

थाना समाधान दिवसों में प्रार्थना पत्रों के निपटाने की रफ्तार धीमी, जानिए जिले का हाल

धीना थाना में कुल 15 प्रार्थना पत्र आए, इसमें पांच का समाधान किया गया। कंदवा में तीन प्रार्थना पत्र आए। जलनिकासी की समस्या का समाधान किया। अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सुनवाई की।
 

 पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मिलीं 40 शिकायतें

मौके पर केवल 6 शिकायतों का निस्तारण

बाकी सब लेखपालों व पुलिस के हवाले

चंदौली जिले में शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों में प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गति काफी धीमी रहती है। कइस बार भी कुछ ऐसा ही दिखाई दिया है। शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कल 40 शिकायत में प्राप्त कीं, जिनमें से मौके पर केवल 6 शिकायतों का निस्तारण हो सका। बाकी सभी शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया और सभी से शासन की मंशा के अनुरुप समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।

 इस दौरान बताया गया कि सदर कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकार रामवीर सिंह के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान केवल 10 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें से 7 राजस्व विभाग और तीन पुलिस विभाग से संबंधित थे। मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण करके शेष प्रार्थना पत्र को राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया।

मुगलसराय कोतवाली में एसडीएम अविनाश कुमार और सीओ अनिरुद्ध सिंह के सामने पांच मामले आए। इसमें चार राजस्व से जुड़े थे। लिहाजा एक मामले का ही समाधान किया गया।

samadhan diwas

इसके अलावा धानापुर थाना परिसर में एसडीएम मनोज पाठक ने सुनवाई की। चौदह में दो लोगों की समस्या का समाधान किया गया। धानापुर कस्बा सहित जगदीशपुर, आवाजापुर, नरौली से भूमि विवाद से संबंधित मामले आए।

सकलडीहा कोतवाली में समाधान दिवस के दौरान 9 फरियादियों ने अपना प्रार्थना पत्र दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद तहसीलदार विकासधर दुबे ने पुलिस के लोगों के साथ बातचीत करते हुए एक प्रार्थना पत्र करने निस्तारण किया, जबकि बाकी प्रार्थना पत्र को संबंधित लोगों को सौंप दिया गया।

धीना थाना में कुल 15 प्रार्थना पत्र आए, इसमें पांच का समाधान किया गया। कंदवा में तीन प्रार्थना पत्र आए। जलनिकासी की समस्या का समाधान किया। अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सुनवाई की।

 चकिया कोतवाली में एडिशनल एसपी सुखराम भारती ने सुनवाई की। गरला और पचवनिया गांव से भूमि विवाद के मामले आए। एक का टीम भेजकर कर समाधान किया गया।

 इसके अलावा इलिया थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां पर भूमि विवाद से संबंधित दो शिकायतें आयीं। इन प्रार्थना पत्र को लेखपालों को सौंप कर जांच करने के बाद उचित तरीके से निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*