जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा थाना समाधान दिवस में ADM और SDM ने सुनीं लोगों की फरियादें, भूमि विवादों पर दिया त्वरित निर्देश

ADM ने समाधान दिवस के दौरान ही सभी संबंधित टीमों को क्षेत्र में भेजते हुए निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से किया जाए।
 

थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में उमड़ी फरियादी जनता

ADM राजेश कुमार ने विभागीय तालमेल और जवाबदेही पर दिया जोर

भूमि कब्जा और राजस्व विवादों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार और उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्राप्त शिकायतों में से आठ मामले राजस्व विभाग से संबंधित हैं, जबकि एक मामला पुलिस विभाग से जुड़ा है।

Thana samadhan diwas

आपको बता दें कि ADM राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि किसी भी शिकायत को पहले एक सामान्य शिकायत के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभागीय सीमा के नाम पर जिम्मेदारी से बचने के बजाय दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ADM ने राजस्व कर्मियों को मौके पर बुलाकर मामलों की वस्तुस्थिति का अवलोकन करने के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिसकर्मियों को भी समझाया कि राजस्व मामलों में 107/116 की धाराओं के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही कैसे की जा सकती है।

Thana samadhan diwas

उन्होंने बताया कि अधिकतर शिकायतें भूमि कब्जा से संबंधित हैं, और ऐसे मामलों में भूमाफियाओं पर भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है। ADM ने समाधान दिवस के दौरान ही सभी संबंधित टीमों को क्षेत्र में भेजते हुए निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से किया जाए।

Thana samadhan diwas

इस अवसर पर SDM दिव्या ओझा, सैयदराजा थाना प्रभारी बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय, अपराध निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक संतोष यादव सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*