सैयदराजा थाने पर समाधान दिवस में आई 4 समस्याएं, मौके पर 2 का हुआ निस्तारण
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना दिवस में समाधान दिवस के अवसर पर अब तक 4 शिकायतें पड़ी जिसमें 2 का मौके पर पुलिस द्वारा किया गया निस्तारण किया गया ।
सैयदराजा थाने पर समाधान दिवस
समाधान दिवस में आई 4 समस्याएं
मौके पर 2 का हुआ निस्तारण
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना दिवस में समाधान दिवस के अवसर पर अब तक 4 शिकायतें पड़ी जिसमें 2 का मौके पर पुलिस द्वारा किया गया निस्तारण किया गया ।
बताते चलें कि सैयदराजा थाने पर समाधान दिवस का आयोजन हुआ था। जिसमें क्षेत्र के लेखपाल व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । वहीं मौजूद उप निरीक्षक दीपक कुमार पाल द्वारा समाधान दिवस की सुनवाई की गई। जिसमें अब तक कुल 4 शिकायतें पड़ी । वहीं 2 शिकायतें राजस्व से संबंधित होने के कारण उन शिकायतों को राजस्व विभाग के क्षेत्र के लेखपाल व कानूनगो को सुपुर्द कर दिया गया । दो शिकायतें पुलिस से संबंधित थी जिन्हें संबंधित क्षेत्र के लोगों को तुरंत मौके पर भेजकर उस मामले का निस्तारण किया गया ।
इस संबंध में उप निरीक्षक दीपक कुमार पाल ने बताया कि थाना समाधान दिवस में कुल 4 शिकायतें अब तक आई हैं । जिसमें से मौके पर दो का निस्तारण भी कर दिया गया है और शेष 2 शिकायतों से संबंधित राजस्व के अधिकारियों को देकर उन्हें क्षेत्र में कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*