जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

26 से 28 फरवरी तक होगी इस केंद्र पर परीक्षा।

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के जिले में संचालित उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन द्वारा मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा संचालित महाविद्यालयों के छात्रों का योगाभ्यास शिविर एवं का परीक्षा केंद्र पर 26 से 28 फरवरी तक आयोजित होगा शिविर। बताते चलें कि श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय छत्रपुरा सैयदराजा चंदौली के अध्ययन केंद्र पर जून 2019 सत्र के प्रवेश इस
 
26 से 28 फरवरी तक होगी इस केंद्र पर परीक्षा।

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के जिले में संचालित उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन द्वारा मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा संचालित महाविद्यालयों के छात्रों का योगाभ्यास शिविर एवं का परीक्षा केंद्र पर 26 से 28 फरवरी तक आयोजित होगा शिविर।
26 से 28 फरवरी तक होगी इस केंद्र पर परीक्षा।
बताते चलें कि श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय छत्रपुरा सैयदराजा चंदौली के अध्ययन केंद्र पर जून 2019 सत्र के प्रवेश इस छात्र एवं छात्राओं का योगा अभ्यास शिविर का प्रायोगिक परीक्षा के लिए बनाया गया है। जिसमें जनपद के निम्नलिखित विद्यालय सम्मिलित है। निम्नलिखित महाविद्यालय सम्मिलित है नंबर 1 S 10 बयां 1021 श्री योगेश्वर नाथ महाविद्यालय साहबगंज चंदौली नंबर 2 S 1121 गंजी प्रसाद महाविद्यालय बीहमा मुगलसराय अलीनगर चंदौली S 1202 शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय धानापुर चंदौली S 230 छात्रधारी महाविद्यालय सदलपुरा दयालपुर सदलपुरा चंदौली तथा S 1541 राधाकृष्ण महिला महाविद्यालय अलीनगर मुगलसराय चंदौली S 15 17 श्री श्री महा संत बैजू बाबा शिक्षण संस्थान 2016 शिकारगंज चकिया चंदौली के छात्र छात्राओं को 26 फरवरी से 28 फरवरी को योगाभ्यास शिविर एवं प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने सम्मिलित होंगे एवं पूर्व के सत्र के सत्र में भी किसी कारणवश छूटे हुए छात्र-छात्राओं को भी इस परीक्षा में सम्मिलित करने का कार्यवाही नियमानुसार निम्नलिखित प्रायोगिक परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध होने की सूचना भी दें।
इस सूचना की जानकारी विद्यालय के समन्वय विनय कुमार तिवारी ने दी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*