चंदौली में घूम रहे हैं उचक्के, ऐसे उड़ा दिया 1 लाख 60 हजार के गहने

चंदौली कोतवाली इलाके में चोर उचक्कों का कारनामा
सीसीटीवी फुटेज से मिला उचक्कों का क्लू
अब एफआईआर लिखकर कार्रवाई का मिला आश्वासन
चंदौली जिले के सदर कोतवाली के कैली रोड़ स्थित साड़ी दुकान के समीप उच्चक्कों ने डिग्गी से लगभग डेढ़ लाख का गहना उड़ा दिए। घटना को अंजाम देने के लिए उचक्का आभूषण की दुकान से पीछे पड़े थे। भुक्तभोगी ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दिया है। पुलिस घटना को लेकर पहले तो इंकार कर गयी लेकिन मामला अधिवक्ता परिवार का होने के कारण एक दिन बाद एफ़ाइआर दर्ज की।

आपको बता दे कि अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह 19 मई 2025 को तहरीर के माध्यम से जानकारी दिया की उनकी माता व भतीजा घर में शादी तय होने के कारण खरीदारी करने लिए बाजार गयीं थी। पहले से ही फगुइयां में लक्ष्मी ज्वेलर्स के यहां गहना बनने के लिए दिया गया था। जिसे लेने के लिए गयीं थी। दुकान से लगभग एक लाख साठ हजार रुपये का सोने का कंगन व लाकेट लेने के लिए दुकान पर गई तो वहाँ पर पहले से तीन अज्ञात ब्यक्ति मौजूद थे। ज़ब गहना लेकर चंदौली के लिए बढ़े तब वह सब इनके पीछे लग गए। बसारिकपुर पेट्रोल पम्प पर छिनैती करने का प्रयास किये लेकिन सफलता नहीं मिली।
हालांकि इसका आभास इन लोगों को नहीं हुआ। लेकिन घटना के बाद जब सीसीटीवी का चेक किया गया तब पता चला कि यह सब पेट्रोल पम्प पर पहला अटैक किये थे। वहाँ सफल न होने पर यह सब साड़ी खरीदने के लिए कैली रोड़ स्थित साड़ी दुकानदार पर जैसे ही पहुंचे, कुछ खरीदारी कर वापस आये तो उच्चक्कों ने डिग्गी से गहना गायब कर चुके थे। तहरीर में आभूषण आदि की उचक्कागिरी देख पहले तो इंस्पेक्टर ने मामले को टहला दिया। एफआईआर से पहले घटना की जांच कर कार्यवाही करने की बात करते हुए भुक्तभोगी तो टहला दिए। हालांकि मामला अधिवक्ता के परिवार का है। इसके बाद भी मुकदमा लिखने में 24 घंटे का समय व्यतीत हो गया है।

इस संबंध में सदर के सीओ राजेश राय ने बताया कि पीड़ित के की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*