जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दुर्गा मंदिर से चोरों ने दिनदहाड़े उड़ाए लाखों के नाथिया और मुकुट

चंदौली जिले के श्री यमुना शिक्षण संस्थान द्वारा बनाए गई दुर्गा मंदिर में चोरों ने दिनांक 6/02/2024 दिन मंगलवार को दोपहर में एकांत होने के कारण चोरों ने लाखों रूपए की दुर्गा जी के नथीया और मुकुट को चोरी कर लिए।
 

चन्दौली जिले के कटसिला नहर के पास स्थित दुर्गा मंदिर में से चोरों ने दिनदहाड़े दुर्गा जी के मुकुट नाथियां को लेकर रफू चक्कर हो गाए।

बताते चले कि चंदौली जिले के श्री यमुना शिक्षण संस्थान द्वारा बनाए गई दुर्गा मंदिर में चोरों ने दिनांक 6/02/2024 दिन मंगलवार को दोपहर में एकांत होने के कारण चोरों ने लाखों रूपए की दुर्गा जी के नथीया और मुकुट को चोरी कर लिए।

Theft in Durga Mandir

मंदिर के पुजारी गोपाल गिरी ने बताया कि जब हम शाम को रोज के तरह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो मन्दिर का ताला टूटा हुआ था और जब मैं अंदर गया तो अंदर का नजारा देख कर सन्न रह गया मन्दिर में दुर्गा जी की नाथियां और मुकुट गायब थे। जिसकी सूचना मैने स्कूल प्रबंधन को दी ।

Theft in Durga Mandir
इस मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गई है पुलिस ममाले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने की बात कही है।

Theft in Durga Mandir

Theft in Durga Mandir

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*