जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

परचून के दुकान से हजारों के समान के साथ कैश ले उड़े चोर

कल्याणपुर ग्राम सभा के छत्रपुरा दुर्गा मंदिर के पास मौजूद एक परचून की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने पेटी में रखे लगभग एक हजार रूपये के साथ साथ दुकान के कई सारे सामानों की चोरी कर सामान लेकर  चंपत  हो गए।
 

 चोरों ने ताला तोड़कर परचून के दुकान में की चोरी

तेल-रिफाइन तथा अन्य सामानों पर हाथ किया साफ

जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ग्राम सभा के छत्रपुरा दुर्गा मंदिर के पास मौजूद एक परचून की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने पेटी में रखे लगभग एक हजार रूपये के साथ साथ दुकान के कई सारे सामानों की चोरी कर सामान लेकर  चंपत  हो गए।

 theft in kirana shop

बता दें कि शुक्रवार की रात्रि को इस घटना को अंजाम दिया है। कल्याणपुर के दुर्गा मंदिर के पास छोटे मिश्रा की परचून की दुकान है, जहां पर वह किराना के साथ साथ दैनिक उपयोग के सामान बेचा करते हैं। इसी दुकान का ताला तोड़कर  पांच पेटी रिफाइन्ड , सात पेटी व पांच टिन सरसों का तेल, तीन बोरी सर्फ़ के साथ-साथ अन्य किराने के समान को उठा ले गए हैं। इसके साथ-साथ पेटी में रखे हुए लगभग एक हजार रुपए पर अपना हाथ साफ कर चोरों ने फिर सैयदराजा पुलिस को चुनौती दे दी है। 

 theft in kirana shop

लोगों का कहना है कि इलाके में  बार-बार क्षेत्र में चोरों द्वारा पुलिस को चुनौती देने का सिलसिला जारी हैं। वहीं इस समय चोरों पर पुलिस का डर खत्म हो गया है। पीड़ित द्वारा 100 नंबर पर फोन करके उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मौके पर आकर घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*