मोबाइल के दुकान से चोरों ने गायब किये, 41 मोबाइल व दो लैपटॉप
रात में सेंध लगाकर मोबाइल की दुकान में चोरी
दुकान से लाखों का मोबाइल व लैपटॉप चोरी
शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की मामले में जांच
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर पानी टंकी के पास चोरों ने मोबाइल की दुकान में से 41 पीस मोबाइल वह लैपटॉप लेकर हुए चंपत हो गए। ये सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
बता दें कि चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर में पानी टंकी के पास महादेव मोबाइल कम्युनिकेशन में रात्रि के समय चोरों ने सेंध लगाकर 41 मोबाइल और दो लैपटॉप पर हाथ साफ कर दिया।
सारा मामला बगल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में सोनू गुप्ता ने बताया कि उसकी दुकान में कुल 41 मोबाइल एवं दो लैपटॉप थे, जिसे चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाया गया है। इसकी कीमत लगभग 6 लाख बताई जा रही है।
इस संबंध में पुलिस क्या कहना है कि मामले में शिकायत मिली है और मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*