पंचायत भवन में लैपटॉप-प्रिंटर व फ्रीज चोरी, पुलिस कर रही है छानबीन

पंचायत भवन पर पड़ी चोरों की नजर
ऑफिस से कंप्यूटर, लैपटॉप व फ्रीज के साथ लाखों रुपए का सामान गायब
रात में चोरों ने किया अपना हाथ साफ
चंदौली जिले में इस समय चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला मुख्यालय से कुछ ही कदम दूर पर पड़या ग्राम सभा में सचिवालय और आयुष्मान आरोग्य मंदिर में चोरों ने लाखों रुपए का सामान पर अपना हाथ साफ कर लिया।
बताते चले की पड़या ग्राम सभा में सचिवालय और आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लगे फ्रीज, प्रिंटर, लैपटॉप व टैबलेट और वहीं पर पंचायत भवन में डबल इनवर्टर सेट बैटरी कंप्यूटर प्रिंटर, टेबल कुर्सी और सीसीटीवी का पूरा सेटअप लगभग 5 लाख रुपए के समान पर चोरों ने कल रात 11:00 बजे के लगभग अपना हाथ साफ कर लिया। एक तरफ सरकार सचिवालय को हाईटेक बनाने के लिए तरह-तरह का सिस्टम लगवा रही है तो वहीं पर सुरक्षा न होने से सामान चोरी होते जा रहे हैं।
गांव के लोगों का कहना कि रात में किसी की देखरेख न होने के कारण आए दिन सचिवालय में चोरी की घटनाएं अक्सर देखी जा रही हैं। इस चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो में रिकॉर्ड हुआ है। आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं कि कैसे चोरों ने तीन-चार के ग्रुप में जाकर के पूरा सचिवालय में से चोरी की है।

वहीं पर चंदौली समाचार से बातचीत के दौरान ग्राम प्रधान गौतम भारती ने बताया कि कल रात लगभग 11:00 बजे चोरों के द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर और पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें लगभग 5 लाख रुपए का सामान चोरों ने चोरी कर लिया है। जब सुबह गांव वालों ने देखा तो सचिवालय का दरवाजा खुला हुआ था और सारे सामान चोरी हो चुके थे तब जाकर तत्काल 100 नंबर पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर हलके के दरोगा के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*