सैयदराजा में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे चोर, पुलिस की तेजी को मिल रही है चुनौती
सैयदराजा के एक घर में चोरी
नगदी सहित डेढ़ लाख के सामान गायब
तस्वीरों को देखकर जानिए चोरों की हरकत
चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र में आए दिन चोरी घटनाओं से आम जनमानस परेशान है। पुलिस के गश्ती के बाद भी चोरी की घटनाएं नहीं रूक रही है। इसी क्रम में स्थानीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 सुभाष नगर में बीतीरात चोरों ने एक मकान पर धावा बोल दिया जिसमें लाखों का माल समेटकर ले गए जिसमें स्मार्ट टीवी के साथ सोने –चांदी के गहनो पर हाथ साफ कर दिया।
बताते चले कि सैयदराजा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 नेहरूनगर के रहने वाले दिलीप अग्रहरि का नवनिर्मित मकान वार्ड नंबर 8 सुभाष नगर में बनवाया है। दिलीप अग्रहरि का परिवार फिलहाल पुराने मकान में रहते थे। प्रतिदिन की भांति सुबह नए मकान में जाते हैं। जैसे ही तड़के शुक्रवार को मकान में पहुंचे तो गेट का ताला खुला देखा तो भौचक रह गए और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। घर में लगी स्मार्ट टीवी आभूषण व नगदी गायब थे। उन्होंने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी।
दिलीप अग्रहरि ने बताया कि, सुबह जब मैं घर पहुंचा तो कई कमरों के ताले टूटे हुए थे घर में स्मार्ट टीवी और अलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के गहने कॉपर पीतल और तांबे के बर्तन सहित 25000 नगदी गायब थे। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बताया कि करीब डेढ़ लाख का सामान चोरी हुआ है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की सूचना पीआरबी 112 को दी गई थी जिस पर मौके पर पीआरबी की टीम पहुंची तो वह घर कई दिनों से बंद बताया जा रहा है । और अभी तक परिजनों द्वारा किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है मामले की जांच की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*