जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस की नाक के नीचे से चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए के गहने, CCTV में कैद हो गए चोर

चंदौली जिले के सदर कोतवाली के कस्बा पुलिस चौकी के समीप पुलिस के नाक के नीचे से चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 15 लाख रुपए के आभूषण और लगभग 35 हजार नगदी लेकर चंपत हो गए।
 

कस्बा पुलिस चौकी के समीप चोरों ने दी सलामी

राजेश कुमार शर्राफ की दुकान में सेंधमारी करके चोरी

जानिए क्या-क्या हुआ है गायब

चंदौली जिले के सदर कोतवाली के कस्बा पुलिस चौकी के समीप पुलिस के नाक के नीचे से चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 15 लाख रुपए के आभूषण और लगभग 35 हजार नगदी लेकर चंपत हो गए। इस घटना के बाद पुलिस की सक्रियता को लेकर लोगों में चर्चा होने लगी है। जिला मुख्यालय पर जहां पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ का आवास है, वहीं पुलिस लाइन सहित थाना व चौकी होने के बाद भी चोरों ने सबके आंखों में धूल झोंकने हुए सेंध लगाकर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। हालांकि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है ।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय के थाना व पुलिस चौकी के समीप से राजेश कुमार शर्राफ की दुकान में पीछे से सेंधमारी करते हुए चोरों ने पुलिस की सक्रियता को चुनौती देते हुए दुकान में घुसकर लगभग साढ़े 9 किलो चांदी तथा 190 ग्राम सोने के साथ 35 हजार रुपए की चोरी किया है।

पीड़ित द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना करते हुए चोर भी कैद हो चुके हैं। 
पीड़ित राजेश कुमार शर्राफ ने बताया कि बीती रात चोरों ने पीछे खाली स्थान की रेकी करके ईंट की मोटी दीवाल को खोद कर सेंधमारी करते हुए दुकान में घुसकर रखे गए साढ़े नौ किलो चांदी ,190 ग्राम सोना व लगभग 35000 रुपए नगदी चोरी कर लिए हैं। इसकी लिखित सूचना  सदर कोतवाली को दे दी गई है। सबसे बड़ी बात है कि जिला मुख्यालय पर प्रशासन अमले का बसेरा है। उसके बाद भी चोरों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।

 इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष ने बताया है कि चोरी की घटना की तहरीर मिली है और मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*