76वें गणतंत्र दिवस परेड के ये रहे हैं मुख्य नायक, जानें टीमों के कमांडर की डिटेल

गणतंत्र दिवस में हर विभाग ने पेश की झांकी
अलग-अलग दलों ने दिखाया अपना शौर्य और पराक्रम
19 दल व अन्य विभागों के लोग हुए शामिल
चंदौली जिले में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज के ग्राउण्ड में जनपदीय पुलिस द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि स्टाम्प तथा न्यायलय शुल्क एंव पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मंच से गुजर रही परेड की सलामी ली गयी। इस दौरान पुलिस कर्मियों के अलग-अलग दलों ने अपने शौर्य और पराक्रम को प्रस्तुत किया।

बताया जा रहा है कि गणतन्त्र दिवस परेड में कुल 19 दल व अन्य विभागों के भी दल शामिल हैं, जिनका विवरण निम्नवत है-
1-प्रथम परेड कमाण्डर- क्षेत्राधिकारी PDDU नगर आशुतोष तिवारी ।
2- द्वितीय परेड कमांडर- उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव ।
3- तृतीय परेड कमाण्डर- उपनिरीक्षक राधाकृष्णन यादव ।
1.टोली कमाण्डर- उपनिरीक्षक विरेन्द्र प्रसाद
2.टोली कमाण्डर- उपनिरीक्षक शिवसागर द्विवेदी
3.टोली कमांडर- उपनिरीक्षक घनश्याम प्रजापति
4.टोली कमांडर- महिला उपनिरीक्षक खुशबू यादव
5 टोली कमांडर- उपनिरीक्षक रामनिवास यादव
6 टोली कमांडर- उपनिरीक्षक राजेश कुमार राय
7 टोली पैंथर दस्ता के कमांडर- उपनिरीक्षक केशव प्रसाद सिंह
8 टोली स्वान दल के कमांडर मुख्य आरक्षी इन्द्रजीत बहादुर यादव
9 टोली कमांडो दल क्राइम ब्रांच के कमांडर उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा
10 टोली रेडियो शाखा के कमांडर उपनिरीक्षक प्रेम नारायण ओझा
11 टोली एंटी माइंस की टोली के कमांडर मुख्य आरक्षी योगेश प्रताप
12 टोली यूपी 112 के कमांडर मुख्य आरक्षी शेर बहादुर सिंह
13 टोली एंटी रोमियो के कमांडर उपनिरीक्षक शिवलाल पाण्डेय
14 टोली महिला सशक्तिकरण की टोली के कामांडर महिला उपनिरीक्षक श्रीमती पूजा कौर
15 टोली एएचटीयू के कमांडर निरीक्षण इंद्रभूणण यादव
16 टोली फिल्ड यूनिट की टोली के कामांडर उपनिरीक्षक महफूज खां
17 टोली बज्र वाहन के कमांडर मुख्य आरक्षी संजय यादव
18 टोली अग्निशमन सके प्रभारी FSSO मुन्नी सिंह
इसके साथ ही टोली पुलिस बैण्ड के बिना परेड आयोजन अधूरा कहा जाता है, जिसकी धुन पर जवानों का सीना चौड़ा, सधे कदमों से कदम से कदम मिलाकर मार्च करते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के भी दल शामिल होंगे।
इस अवसर पर जिला जज रविन्द्र कुमार सिंह, CJM दीपक मिश्रा, जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टीकाराम फुंडे, विधायक सुशील सिंह, पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज, क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*