जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

1 महीने पहले पंचायत भवन में हुई थी चोरी, चंदौली पुलिस को थी चोर की तलाश

आज चंदौली पुलिस द्वारा पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियुक्त के पास से अवैध असहला कारतूस व स्कूटी भी बरामद हुई है।
 

आखिरकार मिल ही गई सफलता

चोरी करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

अवैध असहला कारतूस व स्कूटी भी बरामद

 

चंदौली जिले में आज चंदौली पुलिस द्वारा पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियुक्त के पास से अवैध असहला कारतूस व स्कूटी भी बरामद हुई है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चंदौली पुलिस टीम द्वारा पंचायत भवन का ताला तोड़कर कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दस्तावेजों की चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि दिनांक 4 फरवरी 2023 को वादी वीरेंद्र प्रताप यादव पुत्र स्वर्गीय फकीर यादव ग्राम फुटिया थाना जिला चंदौली में सूचना दर्ज कराया था कि पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें रखा सारा सामान चोरी कर लिया गया है । जिसमें डेस्कटॉप,  सीपीयू, कीबोर्ड, माउस, यूपीएससी, सीसीटीवी कैमरा, मशीन, पंखा, इनवर्टर बैट्री, चार्जिंग सोलर बैटरी, कुर्सी, अलमारी इत्यादि चीजें चोरी हुई है । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 40/23 धारा 380/457 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई थी।

इस संबंध में चंदौली थाना प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि राजकुमार विश्वकर्मा उर्फ टेल्हु विश्वकर्मा पुत्र हीरालाल विश्वकर्मा निवासी फुटिया थाना व जिला चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह, कांस्टेबल उमंग राय, कांस्टेबल धर्मेंद्र सरोज सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*