
चोरी के लिए घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा
एक चोर को अरेस्ट और 3 फरार
आरोपी को पीट-पीटकर किया पुलिस के हवाले
बताया जा रहा है कि झांसी गांव निवासी सतेंद्र विश्वकर्मा कटसिला स्थित एक पेट्रोल पंप पर ऑपरेटर का काम करते हैं। वे झांसी गांव स्थित नेशनल हाईवे के समीप अपना मकान बनवाकर पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं। प्रतिदिन की तरफ सुबह वे बच्चों को स्कूल छोड़कर अपने काम पर चले गए। उनकी पत्नी घर का काम कर कमरे में आराम करने चली गईं। इस बीच दोपहर में कुछ लोग घर में घुस गए और चोरी का प्रयास करने लगे। भनक लगने सतेंद्र की पत्नी शोर मचाने लगीं। उधर, शोर सुन आस-पास के ग्रामीण पहुंच गए और घर में घुसे एक आरोपी धर्मेंद्र कुमार को पकड़ लिया, जबकि तीन लोग भाग गए। ग्रामीणों ने पकड़े गए व्यक्ति को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी दुर्गेश यादव ने बताया कि झांसी गांव में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़कर कोतवाली ले आई। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*