सरकारी स्कूलों में तिमाही परीक्षा शुरू, करीब 2 लाख बच्चे होंगे परीक्षा में शामिल
चंदौली जिले के परिषदीय विद्यालयों में तिमाही परीक्षा शुरू हो गई है। जिले के 1185 परिषदीय विद्यालयों के करीब दो लाख से अधिक बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। 24 सितंबर तक चलने वाली परीक्षा के पहले दिन सभी विषयों की मौखिक परीक्षा के बाद बृहस्पतिवार को हिंदी और संस्कृत विषय की लिखित परीक्षाएं हुई।
आपको बता दें कि तिमाही परीक्षा में बच्चों के ज्ञान और व्यवहारिक क्षमताओं को परखा जाएगा। सत्रीय परीक्षाएं तीन महीने पर होती है। इसके अलावा एक अर्धवार्षिक और एक बार वार्षिक परीक्षा भी होगी। परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी बीईओ और प्रधानाध्यापक को दी गई है। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कक्षा अध्यापक और विषय अध्यापक करेंगे। परीक्षा से संबंधित सभी अभिलेख विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखने होंगे। परीक्षा के बाद स्कूलों में शिक्षक- अभिभावक बैठक का आयोजन करना होगा। जिसमें बच्चों की शैक्षिक प्रगति से अभिभावकों को अवगत कराना होगा। परीक्षा में कमजोर बच्चों का स्तर सुधारने के लिए विशेष ध्यान देते हुए विषय वस्तु की पुनरावृत्ति कराई जाएगी।
इस सम्बन्ध में बीएसए लिखित परीक्षा के पहले दिन बृहस्पतिवार को जिले के सभी विद्यालयों में कक्षा पांच की हिंदी और संस्कृत विषय परीक्षा हुई। शुक्रवार को सामाजिक विषय और अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए विज्ञान और सामाजिक विषय, अंग्रेजी आदि विषयों के प्रश्नपत्रों का निर्माण विद्यालय स्तर पर कराया गया है। परीक्षा की जिम्मेदारी बीईओ और प्रधानाध्यापक को दी गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*