सैयदराजा में एक ही मुहल्ले से निकले तीन जनाजे, झलके लोगों की आंखों में आंसू
चंदौली जिले में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत होने के बाद सैयदराजा के नगर पंचायत इलाके में लोग मौत के गम में डूबे ही थे कि इसी वार्ड के एक और व्यक्ति की बीमारी से मौत हो गयी। जिससे इलाके से एक ही दिन में तीन जनाजे निकले।
कहा जा रहा है कि मौत की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ सांत्वना देने व जनाजा को मिट्टी देने के लिये उमड़ पड़ी। इतना ही मौके पर राजनेता व उनके प्रतिनिधि भी देखे गए।
बताते चलें कि सड़क हादसे में दो सगे भाई की ट्रक के नीचे आने पर मौत हो गई थी। सैयदराजा नगर पंचायत के रहने वाले दो सगे भाई फिरदौस व नवाज की मौत हो गयी थी। दोनों सगे भाई एआरटीओ विभाग में आउटसाइडर के रूप में कार्य किया करते थे और कार्य करने के बाद वापस घर आते समय रात्रि में यह हादसा हुआ है।
दोनों शवों का पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही दोनों भाइयों की लाश नगर पंचायत में पहुंची तो लोग इस दृश्य को देखकर दुखी हो गए। उनके जनाजा में सम्मिलित होने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं भीड़ के सब्जी मंडी वाले कब्रिस्तान में दोनों भाइयों के साथ एक और व्यक्ति को दफनाया गया, जो उसी वार्ड का रहने वाला था और गंभीर बीमारी के कारण दम तोड़ दिया था। तीनों जनाजे जब एक साथ कब्रिस्तान में पहुंचे तो वहां लोगों का जनसैलाब उमड़ गया।
वहीं कुछ लोगों के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि अब तक सैयदराजा में एक साथ तीन जनाजे निकलते हाल के दिनों में किसी ने नहीं देखा था। यह इतनी दुखद स्थिति थी, जिसमें सैयदराजा के सभी जातियों धर्म के लोग इस जनाजे में सम्मिलित हुए थे और दुखी परिवार को सांत्वना भी देते रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*