जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सदर कोतवाली के झांसी में सड़क हादसा, तीन की मौत, ड्राइवर बाल-बाल बचा

घटना की जानकारी के बाद मौके पर सदर कोतवाली पुलिस व अलीनगर थाना प्रभारी सहित सदर क्षेत्र के कई अधिकारी पहुंच गए और सभी घायलों को इलाज के लिए तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
 

सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के पास सड़क हादसा

मौके पर अलीनगर व सदर कोतवाली पुलिस भी पहुंची

क्षेत्राधिकारी सदर ने किया घटनास्थल का दौरा

बिहार से आ रही थी कार

 

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के पास एनएच 2 पर एक खड़ी डीसीएम में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कार चला रहा ड्राइवर बच गया है।

car dcm accident

घटना की जानकारी के बाद मौके पर सदर कोतवाली पुलिस व अलीनगर थाना प्रभारी सहित सदर क्षेत्र के कई अधिकारी पहुंच गए और सभी घायलों को इलाज के लिए तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।

बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर झांसी गांव के पास उस समय हादसा हुआ जब एक  डीसीएम सड़क के किनारे खड़ा थी और पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार में  सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि उसमें सवार तीन लोगों की मौके मौत के बाद भी गाड़ी चला रहा ड्राइवर बाल-बाल बच गया।

car dcm accident

वहीं सूचना मिलने पर अलीनगर थाना प्रभारी तथा सदर कोतवाली प्रभारी व क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह ने बताया कि बिहार की तरफ से आ रही कार के चालक को नींद आ गयी जिससे कार की डीसीएम से टक्कर हो गयी है। इसमें तीन की मौत हो चुकी है, जबकि ड्राइवर बाल-बाल बच गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*