जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

थाना सैयदराजा पुलिस ने 25 जानवरों के साथ 3 पशु तस्कर पकड़े

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल के निर्देशानुसार जनपद मे पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यावाही के क्रम में शुक्रवार को उ0नि0 दिनेश चन्द्र पटेल थाना सैयदराजा मय हमराह फोर्स के साथ रात्रि में इलाके में टहल रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक नं0 BR 24 GA 8681पर गोवंश (साड़) को लादकर वाराणसी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल के निर्देशानुसार जनपद मे पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यावाही के क्रम में शुक्रवार को उ0नि0 दिनेश चन्द्र पटेल थाना सैयदराजा मय हमराह फोर्स के साथ रात्रि में इलाके में टहल रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक नं0 BR 24 GA 8681पर गोवंश (साड़) को लादकर वाराणसी के तरफ से नौबतपुर बिहार होकर पश्चिम बंगाल जाने वाला है।

साथ ही यह भी बताया कि उसमें वध हेतु जानवर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके मै उ0नि0मय हमराह फोर्स के निर्माणाधिन ब्रीज NH-2 उत्तरी लेन भतीजा मोड के पास पहुंचे और वहां पर चेकिंग करने लगे। तभी ट्रक नं0 BR 24 GA 8681 आते हुए दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा सावधानी पूर्वक रोकने का इशारा किया गया, लेकिन ट्रक ड्राइवर कुछ दूरी पर ट्रक को ले जाकर खड़ी कर भागने का प्रयास किया कि तभी पुलिस टीम ने गाड़ी के पास पहुंचकर दोनों ओर से घेर लिया।

इसके बाद ट्रक सीट चालक पर बैठे एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया व दूसरी तरफ बैठे व्यक्ति को भी पकड़ लिया गया। पकड़ने के उपरान्त ट्रक मे चढकर देखा गया तो एक व्यक्ति ट्रक के केविन मे पीछे बैठा था, उसे भी पकड़ लिया गया।

पकड़े गए लोगों में शमसाद पुत्र स्व0 अच्क्षन निवासी फिरोजनगर थाना अजीतमल जिला औरेया, राजा खाँ पुत्र अलाउद्दीन खाँ निवासी शेख विगहा थाना बारुन जिला औरंगाबाद बिहार और मो0 इरफान पुत्र मो0 इबरार निवासी नयागंज थाना करारी जिला कौशाम्बी शामिल हैं।

पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त गोवंश को नौबतपुर के रास्ते बिहार होकर पश्चिम बंगाल पंडुवा वध हेतु ले जाया जा रहा था। पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई जिससे 25 राशी गोवंश (साड़) जो बुरी तरह से बांधे व मुहं से झाग गिर रहा थे, सभी मुक्त कराया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 173/19 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तारी व बरामदगी पुलिस टीम का विवरण:–

1-उ0नि0 दिनेश चन्द्र पटेल थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
2-हे0का0 रविन्द्र सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
3-हे0का0प्रवल प्रताप सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
4-का0 अनन्त सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
5-का0 विजेन्द्र सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
6-का0 विनय पाण्डेय थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
7-का0ओमप्रकाश सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*