जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्रिकेट मैदान में लहराया सौ मीटर तिरंगा, देशभक्ति से सराबोर हुआ उद्घाटन समारोह

मनोज सिंह डब्लू ने बिरूद्दीन फिजिकल एकेडमी की खूब तारीफ़ की और कहा कि क्रिकेट मैच के दौरान सौ मीटर का तिरंगा फहराना बहुत ही गर्व की बात है और यह राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और देशभक्ति का प्रतीक है।
 

बिरूद्दीन फिजिकल एकेडमी ने पेश की अनूठी पहल

सौ मीटर का तिरंगा बना आकर्षण का केंद्र

कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग शुभारंभ

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गाँव में गुरुवार को चकाचौंध रोशनी के बीच हुए जनपद स्तरीय रात्रि कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान बिरूद्दीन फिजिकल एकेडमी के कार्यकर्ता लगभग सौ मीटर का तिरंगा झंडा लेकर पूरे ग्राउंड में घूम रहे थे जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।

Tiranga in Cricket match

उद्दघाटन मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बिरूद्दीन फिजिकल एकेडमी की खूब तारीफ़ की और कहा कि क्रिकेट मैच के दौरान सौ मीटर का तिरंगा फहराना बहुत ही गर्व की बात है और यह राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और देशभक्ति का प्रतीक है।

गौरतलब है कि बिरूद्दीन फिजिकल एकेडमी के ट्रेनर बिरूद्दीन क़स्बा शहाबगंज के निवासी हैं और इनके एकेडमी से क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे आर्मी व पुलिस में भर्ती हो चुके है। इस समय बिहार के भभुआ में भी पुलिस की तैयारी बिरूद्दीन द्वारा कराई जा रही है। यहां भी पिछले दिनों बिहार पुलिस के आए परिणाम में 57 बच्चे बिरूद्दीन फिजिकल एकेडमी से सेलेक्ट हो चुके हैं।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*