विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूलकिट का वितरण
प्रदेशभर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूलकिट वितरण एवं 50000 करोड़ रूपए के मेगा ऋण वितरण समारोह के आयोजन की अध्यक्षता माननीय मुख्य मंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लोकभवन, लखनऊ में किया गया है। जिसका सजीव प्रसारण जनपद चंदौली के कलेक्ट्रेट सभागार में भी किया गया।
सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग द्वारा विभागीय प्रशिक्षण योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को स्वयं के रोजगार स्थापित करने हेतु योजनान्तर्गत ऋण योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के सजीव प्रसारण मे सर्वप्रथम अपर मुख्य सचिव एम एस एम ई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग श्री अमित मोहन प्रसाद जी द्वारा पारंपरिक कारीगरी के कुशलता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की महत्ता को बताया गया।
सजीव प्रसारण के दौरान ही माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के रिकॉर्डेड उद्बोधन को भी प्रसारित किया गया। माननीय मंत्री जी एम एस एम ई एवं निर्यात प्रोत्साहन श्री राकेश सचन जी द्वारा योजना से लाभान्वित हो चुके लाभार्थियों के द्वारा स्वरोजगार के दर में उच्च स्तर की वृद्धि होना अवगत कराया गया है। लोकभवन मे आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकीट का वितरण किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा एम एस एम ई सेक्टर की इकाइयों को बैंकों द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर भी विस्तृत प्रकाश डाला गया है। जनपद में जिलाधिकारी महोदय द्वारा योजना के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण एवं ऋण योजना के लाभार्थियों को चेक का वितरण किया गया। अंत में उपायुक्त उद्योग के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक संपन्न की गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*