मंडलायुक्त के फरमाने के बाद नगर पंचायत में खिलौना बैंक की स्थापना
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
नूतन वर्ष 2020 के प्रथम दिन आज नगर पंचायत चंदौली के सभागार में मंडलायुक्त वाराणसी के निर्देश पर खिलौना बैंक की स्थापना की गयी।
इस अवसर पर रविंद्र नाथ अध्यक्ष नगरपंचायत चंदौली द्वारा खिलौना बैंक का उद्घाटन किया गया। और इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती नीलम मेहता, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत राजेंद्र प्रसाद, बाल विकास परियोजना अधिकारी अमरनाथ मौर्य, समीर सिंह,, नंदनी शुक्ला, राम प्रकाश मौर्य तथा नगर पंचायत चंदौली के सभासद श्रीमती अर्चना, रामचन्द्र कटारिया, रविशंकर, उपेंद्र तिवारी, कृष्णावती और अन्य नगरवासी उपस्थित रहे।
मौकै पर सभी नगर वासियों तथा वार्ड सदस्यों ने खिलौना बैंक में खिलौना दान किया इस खिलौना बैंक में तमाम खिलौने इकठ्ठा किया जाएगा जो बाद में जनपद के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को खेलने के लिए दिया जायेगा। जिससे तमाम बच्चों के शैक्षणिक मानसिक व भावनात्मक रूप से विकास हो सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*