ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर होगा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, किसानों ने की धरना स्थल पर तैयारी
भाजपा सरकार के खिलाफ नाराजगी
किसानों पर किए गए अत्याचार पर आक्रोश
अपनी लंबित मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करेंगे किसान
चन्दौली जिले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के वाराणसी मंडल की बैठक चंदौली में बिछियां धरना स्थल के दक्षिणी तरफ की गई। जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब हरियाणा के किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय आवाहन पर पंचायत में निर्णय लिया गया कि ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर सरकार के द्वारा किसानों पर किए गए अत्याचार व अपनी लंबित मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए जनपद चंदौली से अधिक से अधिक संख्या में ट्रैक्टर हाईवे पर खड़े किए जाएंगे।
बताते चले कि पंचायत में सभी किसानों ने पंजाब और हरियाणा के किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार की घोर निंदा की साथ ही सरकार के कृतियों की भी निंदा की गई। वाराणसी मण्डल के मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप तिवारी ने कहा कि किसानों के प्रणेता स्व० चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न अवॉर्ड दे रही है, वहीं दूसरी तरफ देश के किसानों पर तानाशाही व्यहार को उजागर कर रही है । ये वही अन्नदाता है जो पुरे देश को अन्न, फल फूल इत्यादि सामग्री से भरण पोषण करता है।
युवा जिलाध्यक्ष रंकज सिंह ने कहा कि किसानों की मांग (MSP) कानून गारन्टी जल्द से जल्द लागू करे अन्यथा पंजाब और हरियाणा के किसानों के सर्मथन में जल्द ही पूरे देश के किसान दिल्ली में नजर आयेगे।
भाकियू वरिष्ठ जिलाउपाध्क्ष गोपाल सिंह ने कहा कि सरकार किसानों को समझने की भूल कर रही है। ये वही किसान है जो तेरह महीने लगातार दिल्ली बॉर्डर पर तीन काले कानूनों को वापस कराया।
इस पंचायत में शिवकुमार सिंह,शिव मुरत,अजित,सन्तोष,श्रवण,महेश,राम भजन,गुदरी,विवेक यादव, राजाश्रय, विश्वकर्मा, अनिल, बबलू, दिलीप, रमेश, पारस, सिकन्दर, महेन्द्र सिंह, मंगला सिंह, शिव चरन, बनारसी सिंह, मनोज भारती आदि किसान उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*