व्यापारियों ने मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस, किया बुजुर्ग व्यापारियों का सम्मान
चंदौली जिले के व्यापरियों के द्वारा विन्ध्यवासिनी लान सकलडीहा रोड, चंदौली में एकत्रित होकर आजादी के पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विशिष्ट मेहमान के तौर पर नगर के व्यापारी अध्यक्ष पवन सेठ आमंत्रित किए गए थे।
इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में नगर के दिवंगत लोगों को श्रधांजलि के रूप में 2 मिनट के लिए मौन रखा गया। साथ ही 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग व्यवसायी, जिन्होंने पहले आकर नगर में व्यापार करना शुरू किया था, उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान आयोजनकर्ता के रूप में प्रमुख भूमिका संजय अग्रहरी (आशु बुक डिपो), अवधेश जी (राजेश कलेक्शन), धनजी गुप्ता (शांति मोबाइल), आकाश (संतुष्टि साड़ी), जितेंद्र (आशमी जनरल स्टोर), प्रदीप कुमार गुप्ता (शीतल मोबाइल सेंटर एंड शीतल इंटरप्राइजेज), प्रदीप जायसवाल टिंकू (टिंकू वस्त्रालय ), हर्ष (हर्ष किराना ), सतेंद्र (अभिषेक जींस ), विकास गुप्ता (भोला गैस) सहित कई अन्य लोग मुख्य रूप से सम्मलित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*