जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात, दिया स्मृति चिह्न

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि व्यापारियों के लिए पुलिस की पूर्ण सहयोग रहेगी। साथ ही व्यापारी व पुलिस जिले में किसी प्रकार की समस्या होती है, तो तुरंत अवगत कराने का काम करें।
 


पुलिस अधीक्षक से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल

   व्यापारियों व पुलिस के सहयोग के बारे में चर्चा

गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह प्रदान कर कप्तान को किया सम्मानित

चंदौली जिले की पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार से मुलाकात की। साथ ही जिले के व्यापारियों व पुलिस के सहयोग के बारे में चर्चा की। नवागत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए सहयोग की अपील की।

इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार से मुलाकात की इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ.  अनिल कुमार  को गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि व्यापारियों के लिए पुलिस की पूर्ण सहयोग रहेगी। साथ ही व्यापारी व पुलिस जिले में किसी प्रकार की समस्या होती है, तो तुरंत अवगत कराने का काम करें।

 इस बाबत पर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि व्यापारियों के लिए पुलिस का बराबर सहयोग रहा है। व्यापारी बराबर शासन व प्रशासन सहयोग करते आ रहे हैं। अपने निष्ठा व ईमानदारी से अपने कार्यों की जिम्मेदारी को निर्वहन करते हैं। हम उम्मीद करते हैं, व्यापारियों के लिए प्रशासन भरपूर सहयोग रहा है और आगे भी रहेगा।

इस दौरान पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, जिला मंत्री हरजीत सिंह, युवा जिला मंत्री शेरू खान, मीडिया प्रभारी घूरेलाल कन्नौजिया आदि लोग शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*