जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दिनभर चली कार्रवाई में 120 गाड़ियों का चालान, वसूला जाएगा 1 लाख 85 हजार 500 का जुर्माना

चंदौली जिले में पुलिस टीम के द्वारा सड़क हादसे रोकने के लिए और यातायात के नियमों का पालन करने पर जोर देने के लिए विशेष वाहन चेकिंग अभियान चला कर हर दिन सैकड़ो वाहनों का चालान किया जाता है
 

यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस का एक्शन जारी

टीम ने चलाया विशेष वाहन चेकिंग अभियान

 1 लाख 85 हजार 500 का जुर्माना वसूलने की तैयारी

 

चंदौली जिले में पुलिस टीम के द्वारा सड़क हादसे रोकने के लिए और यातायात के नियमों का पालन करने पर जोर देने के लिए विशेष वाहन चेकिंग अभियान चला कर हर दिन सैकड़ो वाहनों का चालान किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर 12 सितंबर को पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान 120 वाहनों का चालान किया गया तथा इस दौरान सभी के खिलाफ 1 लाख 85 हजार 500 का जुर्माना ठोका गया है।
 
 चंदौली पुलिस के यातायात प्रभारी सुरेंद्र यादव के निर्देशन में चलाई गई कार्यवाही में सर्वाधिक चालान नो पार्किंग एरिया में खड़ा किए गए वाहनों का किया गया। इस दौरान 50 ऐसे वाहन पकड़े गए जो नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े थे। इसके अलावा 22 मोटरसाइकिल सवारों का चालान इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने हेलमेट पहने बगैर सड़क पर बाइक चलाने की जुर्रत की थी। इसके अलावा मोटरसाइकिल पर तीन सवारियां बैठ कर चलने वाले एक गाड़ी चालक का चालान किया गया।

 इसके अलावा बिना इंश्योरेंस के सड़क पर वाहन चलाने वाले पांच गाड़ियों का चालान करते हुए जुर्माना वसूलने की कार्यवाही शुरू की गई। वहीं सड़क पर उल्टी दिशा में वाहन चलाने वाले गाड़ियों का भी चालान किया गया। इस दौरान 27 गाड़ियों पर कार्यवाही की गई। गलत नंबर प्लेट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाली पांच गाड़ियों का चालान करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही साथ बिना परमिट और फिटनेस की कई गाड़ियां पकड़ी गईं और उनके खिलाफ भी कार्यवाही की गई। इसके अलावा दो अन्य गाड़ियों का चालान काटा गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*