3 दिन में हुए 1356 वाहनों के चालान, जानिए किन-किन वजहों से हो रहे चालान
यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस की कार्रवाई
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर एक्शन
वसूला जाएगा 18 लाख से अधिक का जुर्माना
चंदौली जिले में एक बार फिर यातायात पुलिस और जनपद के सभी थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 1356 वाहनों का चालान किया है। पुलिस ने कार्रवाई जानकारी साझा करते हुए बताया कि तीन दिनों के विशेष अभियान के दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में 18 लाख 16 हजार 500 का जुर्माना ठोंका गया है। जल्द ही संबंधित धनराशि की रिकवरी कराई जाएगी।
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी में बताया जा रहा है कि सर्वाधिक चालान बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों का किया गया है। इस दौरान कुल 635 लोग बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए हैं। इसके अलावा नो पार्किंग एरिया में वाहनों को खड़ा करने वाले 205 लोगों का चालान काटकर जुर्माना ठोंका गया है।
इसके साथ ही साथ दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठा कर यात्रा करने वाले कुल 114 लोगों का चालान काटा गया है। पुलिस में जानकारी देते हुए बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 92, बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चला रहे 43 और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले 18 लोगों का चालान काटा गया है। साथ ही साथ खतरनाक तरीके से तेज गाड़ी चलाने वाले 10 लोगों का चालान काटते हुए कार्रवाई की गई है।
यातायात पुलिस ने गलत नंबर प्लेट लगाकर चलाने वाले 59 वाहनों का चालान किया है और सड़क पर बेवजह हारन बजाने वाले चार वाहन चालकों का चालान काटा गया है। इसके साथ ही साथ बिना फिटनेस के गाड़ी चलाने वाले 22 वाहन स्वामियों का चालान काटा गया है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहे 90 ड्राइवर पर कार्यवाही की गई है। उसके साथ ही साथ गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करने, नशे में गाड़ी चलाना, नो एंट्री का उल्लंघन करना तथा वहां के संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों पर कार्यवाही की गयी है।
इसके अलावा इस अभियान में 20 गाड़ियों को सीज भी किया गया है। पुलिस के अनुसार इस अभियान में कुल 1356 वाहनों का चालान करके 18 लाख 16 हजार 500 का जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*