यातायात प्रभारी ने कराया 78 वाहनों का चालान, नो पार्किंग वाली जगह पर सर्वाधिक चालान
बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों का भी हो रहा चालान
78 वाहनों का चालान करते हुए 66,500 का जुर्माना
प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र यादव की टीम ने की कार्रवाई
चंदौली जिले में पुलिस के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और यातायात का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस टीम के द्वारा 4 सितंबर को चलाए गए अभियान के दौरान कुल 78 वाहनों का चालान करते हुए 66,500 का जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश में क्षेत्राधिकारी यातायात और प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र यादव की टीम में पूरे जिले में अलग-अलग स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया और तमाम तरह से यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की। इस अभियान के दौरान एक बार फिर सही जगह पर पार्किंग न करने वाले सर्वाधिक 35 वाहनों का चालान किया गया, जबकि मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठकर चलने वाली 6 गाड़ियों पर पुलिस ने शिकंजा कसने की कोशिश की। बिना इंश्योरेंस के चल रही तीन गाड़ियों का चालान किया गया। वहीं दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के सवारी करने वाले 28 गाड़ियों का चालान किया गया है।
इसके अलावा गलत साइड से वाहन चलाने के मामले में भी तीन गाड़ियों का चालान हुआ है और 3 अन्य वाहनों को अलग-अलग धाराओं में चालान करते हुए 66,500 का जुर्माना ठोका गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*