यातायात पुलिस ने स्कूल में चलाया जागरुकता अभियान, बच्चों को दी जानकारी
चंदौली जिले मे निदेशक यातायात उत्तर प्रदेश के दिए गए निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल यातायात) सुखराम भारती और क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्ण मुरारी शर्मा के निर्देशन में टीएसआई लाल बहादुर पाण्डेय और हेड कांस्टेबल यातायात सौरभ ओमप्रकाश द्वारा देलही पब्लिक शिक्षण संस्थान चंदौली में लगभग 85 विद्यार्थी और स्कूल स्टाफ को यातायात जागरूकता के अंतर्गत निदेशालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर-18001801490 व 7839854683 के साथ साथ जनपदीय हेल्पलाइन नंबर- 9219919696 पर सुझाव व शिकायत हेतु जागरूक किया गया।
इस मौके पर साथ ही साथ डीजीलॉकर एप्प का प्रयोग व हेलमेट सीट बेल्ट के प्रयोग न करने पर होने वाले जानमाल व आर्थिक नुकसान के बारे में बताया गया।
इस जागरूकता अभियान में विद्यालय के प्रबंधक दिनेश तिवारी जी और प्रधानाचार्य राज तिवारी जी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
उक्त के अतिरिक्त विद्यालय के अध्यापक राजेश सिंह, मिथिलेश तिवारी, लोकेश तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, मराछू राम और राजीव यादव के साथ साथ यातायात पुलिस से ए.सी.सी संजय उपाध्याय और पीआरडी हीरामन उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*