जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई में 151 गाड़ियों का चालान, नो-पार्किंग में न खड़ी करें गाड़ी

यातायात पुलिस और चंदौली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ तेजी से कार्यवाही की जा रही है।
 

151 वाहनों का चालान करते हुए ठोंका जुर्माना

1 लाख 77 हजार की होगी वसूली

 बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों पर भी पुलिस की नजर 

 

चंदौली जिले में यातायात पुलिस और चंदौली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ तेजी से कार्यवाही की जा रही है। साथ ही साथ ऐसे लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है, जो सड़कों पर नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और दूसरे की जान के लिए खतरा बन सकते हैं। 

चंदौली जिले के यातायात प्रभारी सुरेंद्र यादव और उनके टीम ने अभियान चलाकर 6 सितंबर को कई गाड़ियों का चालान किया इस दौरान उन्होंने फुल 151 गाड़ियों का चलन करते हुए 1 लाख 77 हजार का जुर्माना ठोंका। 
 
 जानकारी में बताया जा रहा है कि इस अभियान के दौरान सर्वाधिक 67 चालान नो-पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ा करने वाले लोगों का किया गया। इसके अलावा बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल या अन्य दो पहिया वाहन चलाने वाले गाड़ियों का किया गया। इस दौरान बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले 33 लोगों पर कार्यवाही की गई। वहीं रांग साइड से गाड़ी चलाने वाले 31 लोगों का भी चालान काटा गया।

traffic police
 
 पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठा कर चलने वाले 3 लोगों का चालान किया गया, जबकि बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने वाले 6 लोगों का चालान हुआ है। वहीं एक गाड़ी चालक बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहा था। एक गाड़ी चलाने वाले को खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने के लिए चालान किया गया। इसके अलावा बिना फिटनेस की गाड़ी चलाने वाले दो वाहनों का चालान किया गया है, जबकि ओवर स्पीड गाड़ी चलाने वाले 7 लोगों को जुर्माना ठोंका गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*