चंदौली में यातायात पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान, 73 वाहनों का हुआ चालान

चंदौली जिले में सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद चंदौली की यातायात पुलिस ने 14 जून 2025 को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्णमुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी सत्यप्रकाश यादव व उनकी टीम द्वारा किया गया।

इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले 44, गलत दिशा में ट्रक/अन्य वाहन चलाने वाले 12 और नो पार्किंग में ट्रक/अन्य वाहन खड़ा करने वाले 7 वाहनों सहित कुल 73 वाहनों का चालान किया गया।

इसके साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे नशे की हालत में वाहन न चलाएं, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाएं, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन न चलाएं, अवयस्क को वाहन न सौंपें, सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा वाहन ओवरलोड न करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*