चन्दौली में यातायात पुलिस का विशेष अभियान, 175 वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई

चन्दौली में जारी है यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान
बिना हेलमेट चलाने वाले 105 वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई
कुल 175 वाहनों का यातायात के विभिन्न धाराओं में हुआ चालान
चन्दौली जनपद में सड़क हादसों की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बुधवार को यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कुल 175 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की।
इस अभियान की निगरानी क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्णमुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में तथा यातायात प्रभारी सत्यप्रकाश यादव व उनकी टीम द्वारा की गई। अभियान के तहत पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 105 चालकों का चालान किया, वहीं गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 09 और नो पार्किंग में खड़े 18 ट्रकों/अन्य वाहनों पर भी जुर्माना लगाया गया।

पुलिस ने वाहन चालकों को नशे में वाहन न चलाने, सीट बेल्ट एवं हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाने, ओवरलोडिंग से बचने और अवयस्क को वाहन न चलाने देने जैसे महत्वपूर्ण नियमों के बारे में जागरूक किया। साथ ही लोगों को यह भी बताया गया कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना कितना आवश्यक है।

जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नियमों का पालन कर न केवल अपना बल्कि दूसरों का जीवन भी सुरक्षित बनाएं। यह अभियान आगे भी इसी तरह जनहित में जारी रहेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*