यातायात पुलिस का विशेष वाहन चेकिंग अभियान जारी, 193 गाड़ियों का किया चालान
सैकड़ों वाहनों का चालान करते हुए ठोंका जुर्माना
2 लाख 87 हजार का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई
निरीक्षक यातायात सुरेन्द्र यादव की टीम की कार्रवाई जारी
चंदौली पुलिस के द्वारा यातायात पुलिस की मदद से विशेष वाहन चेकिंग अभियान पर चलाए जा रहा है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती के साथ कार्यवाही की जाती है। मंगलवार को एक बार फिर पुलिस की टीम में 193 वाहनों का चालान करते हुए 2,87,500 का जुर्माना ठोंकते हुए यह कार्रवाई जारी रखी।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यातायात सुरेन्द्र यादव मय यातायात टीम व जनपदीय थाना पुलिस टीम का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है।
पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी में बताया जा रहा है कि इस अभियान के दौरान सबसे अधिक 68 चालान उन लोगों को किए गए, जिन्होंने नो-पार्किंग एरिया में अपनी गाड़ी खड़ी कर रखी थी। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 48 लोगों का चालान काटा गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठा कर चलने वाले 7 लोगों का चालान काटा गया, जबकि 37 लोग बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए पाए गए और उनके ऊपर भी कार्यवाही की गई। बिना लाइसेंस व बिना फिटनेस के गाड़ी चलाने वाले 11 लोगों का चालान काटा गया। इसके अलावा बिना परमिट और बिना सेफ्टी बेल्ट के गाड़ी चलाने वाले कुल 8 लोगों का चालान काटा गया है।
इसके साथ ही साथ 7 अन्य लोगों का अन्य धाराओं में चालान करते हुए 193 गाड़ियों के मालिकों से कुल 2 लाख 87 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*