कार को बचाने में कोयला लदी ट्रेलर पलटी, बाल-बाल बचे ड्राइवर व खलासी
ट्रेलर पलटने से ड्राइवर व खलासी फंसे
स्थानीय लोगों की मदद से निकाले गये बाहर
कार को बचाने में पलटी कोयला लदी ट्रक
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर भगवानपुर पुल के पास आपके पास अनियंत्रित होकर कोयला लदी एक ट्रेलर गड्ढे में जाकर पलट गयी, जिसमें ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बच गए।
बता दें कि रात्रि में लगभग 1:00 के समय तेज रफ्तार से कोयला लदी ट्रेलर उस समय अनियंत्रित हो गई। जब सामने एक कार चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया और कार को बचाने की चक्कर में ट्रेलर साइड में गड्ढे में जा पलटी, जिसमें सवार चालक व खलासी फंस गए।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद लोगों की मदद से ड्राइवर व खलासी को किसी तरह ट्रेलर से बाहर निकाला गया। इस दौरान ड्राइवर व खलासी को हल्की-फुल्की चोटें आईं। दोनों ने बाल-बाल बचने के बाद हादसे का कारण बताया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*