पैसेंजर ट्रेनों हो रही है भारी भीड़, टिकट लेने वाले यात्री भी नहीं चढ़ पा रहे हैं ट्रेन पर
बिहार की ओर जाने वाली ट्रेन में भारी भीड़
ट्रेन का टिकट लेने के बाद चढ़ने की जगह नहीं
आरपीएफ चला रही है चेकिंग अभियान
चंदौली जिले के सैयदराजा स्टेशन पर बिहार की तरफ जाने वाले यात्रियों की फजीहत बढ़ गई है, क्योंकि बिहार की जाने वाली ट्रेनों में भीड़ होने के कारण लोगों को यात्रा करना मुश्किल हो गया है। पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ होने के कारण यात्री चढ़ नहीं पा रहे हैं, जिससे उन्हें मजबूरन अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। ट्रेनों में भीड़ का आलम कुछ इस प्रकार है कि लोगों का चढ़ना व उतना मुश्किल हो गया है। मुगलसराय गया रूट पर सुबह के समय एक पैसेंजर होने के कारण गरीब यात्रियों दिक्कतें बढ़ गई हैं।
बता दें कि सैयदराजा स्टेशन पर लोकल यात्रियों का आवागमन नित्य की भांति होता रहता है, लेकिन इस समय होली के त्यौहार की भीड़ के कारण अब पैसेंजर ट्रेनों में भी यात्रा करना मुश्किल हो गया है, जिससे यात्री टिकट लेने के बावजूद भी पैसेंजर ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे हैं।
वहीं होली के त्यौहार को देखते हुए आरपीएफ द्वारा स्टेशन पर चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है, ताकि ट्रेन के माध्यम से शराब तस्करी न हो सके। इसके लिए सैयदराजा स्टेशन के चौकी पर तैनात सिपाहियों द्वारा लगातार यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। जिससे यात्रियों में एक भय का माहौल भी व्याप्त है। वहीं होली में यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण पैसेंजर ट्रेन में डिब्बे की संख्या सीमित होने से यात्रियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
ट्रेन में भीड़ होने के कारण टिकट लेने के बावजूद भी यात्रियों को वापस दूसरे साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। क्योकि सुबह के बाद शाम को 4:00 बजे की बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेन मिलती है। इसलिए मजबूरन यात्रियों को या तो शाम तक इंतजार करना होता है या दूसरे साधनों का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थान तक जाना हो रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*