जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंचायत चुनाव सहायकों का प्रशिक्षण हुआ शुरू, 44 में से 13 प्रशिक्षणार्थियों ने ली ट्रेनिंग

जिला पंचायत संसाधन केंद्र में चयनित पंचायत सहायकों के मंडल स्तरीय प्रशिक्षण में रविवार को वाराणसी के प्रथम बैच व जौनपुर के छूटे हुए पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण शुरु हुआ।
 

पंचायत चुनाव सहायकों का प्रशिक्षण हुआ शुरू

44 में से 13 प्रशिक्षणार्थियों ने ली ट्रेनिंग

 

चंदौली जिले में जिला पंचायत संसाधन केंद्र में चयनित पंचायत सहायकों के मंडल स्तरीय प्रशिक्षण में रविवार को वाराणसी के प्रथम बैच व जौनपुर के छूटे हुए पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण शुरु हुआ। इसका शुभारंभ वाराणसी के अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। पहले दिन वाराणसी के बड़ागांव, चोलापुर, काशी विद्यापीठ व जौनपुर के छूटे हुए पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें वाराणसी के 230 के सापेक्ष 195 व जौनपुर के 44 में से 13 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया।

इस सम्बन्ध में अपर डीपीआरओ राजेश यादव ने कहा कि ग्राम पंचायतें स्थानीय स्वशासन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। इनको सशक्त करने व क्षमता विकास का कार्य निरंतर पंचायती राज विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसकी प्रमुख कड़ी पंचायत सहायक ही होंगे। वही पंचायत उपनिदेशक एके सिंह ने कहा कि पंचायत सहायक ग्राम पंचायतों को सुदृढ़ बनाने व ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं सहज व त्वरित गति से पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पंचायत सहायक ग्राम पंचायत के विकास की धुरी साबित होंगे। पंचायत सहायकों को हर ग्रामीण की यथासम्भव मदद भी करनी पड़ेगी। ताकि उन्हें किसी कार्य के लिए भटकना न पड़े। 


इस प्रशक्षिण में पंचायत सहायकों को पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामसभा की बैठक, कोरम, पंचायत समितियां, स्वच्छ भारत मिशन, ई-ग्राम स्वराज आदि की जानकारी दी गई।


 इस मौके पर वरिष्ठ फैकल्टी सुनील सिंह, रतन कुमार सिंह, अजय सिंह, सुल्तान मेहंदी, डॉ दीपक सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, शशांक शेखर, वीरेंद्र श्रीवास्तव, कन्हैया राम, प्रमोद पाठक, सतीश मौर्या, पुष्पा सिंह, सुभ्रा पांडेय आदि लोग मौजूद रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*