जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मास्टर ट्रेनरों को किया गया ट्रेंड, बताई गयी EVM व VVPAT से मतदान की प्रक्रिया

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के दृष्टिगत शुक्रवार को विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनरों को बकाएदे प्रशिक्षित किया गया।
 

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी

पीठासीन अधिकारियों और मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग

 

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के दृष्टिगत शुक्रवार को विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनरों को बकाएदे प्रशिक्षित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव और ईवीएम प्रभारी बीबी सिंह की मौजूदगी में प्रशिक्षु मास्टर ट्रेनरों को बकाएदे ईवीएम व वीवीपैट से मतदान कराने की पूरी प्रक्रिया बतायी गई। साथ ही टेस्ट, चैलेंज और पाक्सी वोट की विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि बूथों पर लगने वाले पीठासीन अधिकारियों और मतदान कार्मिकों को वोटिंग कराने की सही जानकारी मुहैया करायी जा सकते। क्योंकि यही मास्टर ट्रेनर मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देंगे।

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना कभी भी घोषित हो सकती है। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके तहत बीते दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम निखिल टी फुंडे ने प्रभारी, सहायक प्रभारी अधिकारियों, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों, उड़नदस्ता एवं सभी स्टैटिक निगरानी टीमों के साथ अलग-अलग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा भी किया था। साथ ही मास्टर ट्रेनरों को आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ईवीएम का प्रशिक्षण दिए जाने के साथ ही कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट, बूथ निर्माण सहित अन्य दिशा-निर्देश दिया था। 

डीएम के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में 40 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जनरल मास्टर ट्रेनर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह और प्रोवेशन अधिकारी प्रभात कुमार के अलावा ईवीएम प्रशिक्षक चंद्रप्रभा जेई संजय कुमार और कविराज यादव ने मतदान शुरू होने से लेकर ईवीएम सील होने तक की विधिवत जानकारी दी। 
 

साथ ही टेस्ट वोट, चैलेंज वोट, पाक्सी वोट के साथ ही ईवीएम खोलने और बंद करने के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान सीडीओ एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर ही पीठासीन अधिकारियों और मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे। इसलिए ईवीएम और मतदान कराने से संबंधित एक-एक बारिकियों को गहनता से सीखें। यदि कोई जानकारी समझ में नहीं आ रही है तो प्रशिक्षक से पूछें। तभी अच्छी तरह से मतदान कराने संबंधित जानकारी हो पाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*