जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बढ़ती गर्मी और ओवरलोड से धूं-धूं कर जलने लगा जब ट्रांसफार्मर...

आए दिन बिजली की समस्या शिकायतों से इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर इस ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ा दिया जाए तो आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित होने से और ट्रांसफार्मर में आग लगने से बचा जा सकता है।
 

ओवरलोड होने के कारण आए दिन जल रहा है ट्रांसफार्मर

दूसरी बार लगाया गया था ट्रांसफॉर्मर

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की सहायता से बुझाई आग

चंदौली जिले के केशवपुर ग्राम सभा में स्थित एक ट्रांसफार्मर आज दोपहर में जब धू धू कर जलने लगा तब ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को फोन किया और बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली बंद करवाई उसके बाद आग को फायर ब्रिगेड की सहायता से बुझाया गया।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर अभी 1 दिन पहले ही नया बिजली विभाग के द्वारा लगाया गया था जोकि आज दोपहर में ओवरलोड व अधिक गर्मी होने के कारण से ट्रांसफार्मर में आग लग गई आग लगने की जानकारी ग्रामीणों को तुरंत हो गई जिससे कि मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सूझबूझ पर आग बुझा दी गई नहीं तो किसी अनहोनी की आशंका हो सकती थी।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पहले यहां पर 1 ग्राम सभा के लिए ट्रांसफार्मर लगाया गया था जो अब कैली रोड पर बन रहे लान और बिल्डिंगों के ज्यादा खपत के वजह से  गांव और नगरीकरण के रूप में विकसित हो गया है जिसके कारण से बिजली का लोड ज्यादा होने से आए दिन ट्रांसफार्मर खराब होता रहता है। जिससे बिजली विभाग अनजान बना हुआ है, और आए दिन बिजली की समस्या शिकायतों से इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर इस ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ा दिया जाए तो आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित होने से और ट्रांसफार्मर में आग लगने से बचा जा सकता है।

 इस मौके पर अमरेश त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी,संदीप मिश्रा, मोहित, चिंटू, धीरू, आशु इत्यादि लोग मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*