पावर हाउस पर तालाबंदी की योजना बना रहे हैं 10 बार ट्रांसफार्मर बदलवा चुके गांव के लोग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के बिसुपुर गांव में दो महीने के अंदर 25 केबीए का ट्रांसफार्मर 10 बार जल चुका है। हर बार ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा सुविधा शुल्क वसूला जाता है। इसको लेकर ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियो के भी बताया है। साथ ही प्रदर्शन भी किया है। अब व सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
बिसुपुर गांव में 15 सौ की आबादी पर महज एक ट्रांसफार्मर 25 केबीए का लगा है । एक और 25 केबीए का ट्रांसफार्मर गांव के बाहर काली माता मंदिर के पास बिगत एक वर्ष पूर्व लगाया गया था, जिसका कनेक्शन आज तक विभागीय अधिकारी नहीं किये ।
ग्रामीणों का आरोप है कि जेई से लेकर एक्सीयन तक गांव के लोग इसकी शिकायत कर चुके हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल व चीफ आफिस में शिकायत लिखकर भेजा जा चुका है। बाबजूद घटिया किस्म के ट्रांसफार्मर यहाँ लगवाया जा रहा है। हर बार ट्रांसफार्मर लगवाने व तारों को जोड़ने के लिए सुबिधा शुल्क देते देते ग्रामीण परेशान हो चुके हैं।
बिगत दो महीने में यह 10वां ट्रांसफार्मर जला है । ग्रामीणों ने यह बताया कि वर्तमान सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के पैड पर ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिया जा चुका है। परंतु इस सरकार में सुनवाई नाम की चीज ही नहीं रह गयी है। यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र का ताला बंद कर घेराव करने को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन करने वालो में रामाधार तिवारी, चंदन तिवारी, मनोज सिंह, धनंजय तिवारी, सुहेल खान, तमीम अहमद, बेटू तिवारी, कुन्ना पासवान, जोखन पासवान, माधवी, रुक्मणि देवी, मीरा देवी आदि लोग मौजूद थे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*