स्व. अजीत चौधरी की पहली पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि, वक्ता बोले- चौधरी को भुलाना आसान नहीं
हिंदू युवा वाहिनी के पहले जिलाध्यक्ष थे अजीत चौधरी
अधिवक्ता व पत्रकार के रूप में कर चुके थे काम
सड़क हादसे में हो गया था अजीत चौधरी का निधन
चंदौली जिले में हिंदू युवा वाहिनी के पहले जिलाध्यक्ष और अधिवक्ता, पत्रकार तथा समाजसेवी के रूप में तमाम सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले स्वर्गीय अजीत चौधरी की पहली पुण्यतिथि पर आज उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। राम जानकी शिवमठ मंदिर परिसर में उपस्थित अधिवक्ताओं सामाजिक कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अजीत चौधरी के कार्यों को याद किया और उनकी सामाजिक सहभागिता में हिस्सेदारी की पहल की सराहना की।
इस मौके पर बोलते हुए ठाकुर सूर्यनाथ सिंह ने कहा कि हर किसी के सुख दुख में हमेशा उपस्थित रहने वाले अजीत चौधरी को भुलाना आसान नहीं है, क्योंकि वह चंदौली में हर किसी की मदद के लिए खड़े रहते थे।
इस मौके पर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रविंद्र नाथ गोड़ ने कहा कि अजीत चौधरी चंदौली जिले की सार्वजनिक समस्याओं के लिए हमेशा पहल किया करते थे। वह जब मिलते थे, लोगों के कार्यों के लिए मददगार बन जाते थे।
आपको बता दें 12 नवंबर 2022 को एक सड़क हादसे में अजीत चौधरी का निधन हो गया था।
अशोक सिंह सिंह, अधिवक्ता आरके सिंह, एडवोकेट रामपति सिंह, पूर्व चेयरमैन रविंद्र नाथ गोड़, सीएम सिंह, अजय पासवान, सत्यमूर्ति ओझा, अजीत चौधरी के ससुर फतेह बहादुर, अजीत चौधरी के पुत्र प्रतीक चौधरी शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*