जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दवा व्यवसाई धीरज गुप्ता के शोक में रविवार को बंद रहे बाजार, लोगों ने दी श्रद्धांजलि ​​​​​​​

आनन फानन में वहां पहुंचे DM ईशा दुहन और SP अंकुर अग्रवाल ने 24 घंटे में हत्यारे को पकड़ने का वादा किया। जब सुबह विधायक रमेश जायसवाल के साथ पार्थिव शरीर को लेकर नगर से सैकड़ों व्यापारी निकले।
 

दवा व्यवसायी की मौत के बाद जिला मुख्यालय पर शोक

श्रद्धांजलि देने के लिए बंद रखी गयी दुकानें

कल से आंदोलन की तैयारी

 चंदौली जिला मुख्यालय के दवा व्यवसायी की मौत के बाद नगर के व्यापारी बन्धुओं ने पूरे बाजार को बंद करके  एक जगह एकत्रित होकर शोक व्यक्त किया और मृत व्यापारी को श्रद्धांजलि दी।  

Tribute to Dhiraj Gupta

बताते चलें कि शनिवार की शाम 6:45 पर नवही मोड़ से दूर पिपरपतियां गावं के पास मेडिकल दुकानदार धीरज गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिससे गुस्साई भीड़ ने कल रात में सड़क जाम  कर न्याय  हेतु मांग करने लगे। आनन फानन में वहां पहुंचे DM ईशा दुहन और SP अंकुर अग्रवाल ने 24 घंटे में हत्यारे को पकड़ने का वादा किया। जब सुबह विधायक रमेश जायसवाल के साथ पार्थिव शरीर को लेकर नगर से सैकड़ों व्यापारी निकले। उसके उपरांत  व्यापार मण्डल के अनुरोध पर नगर के सभी व्यापारियों ने दुकान बंद कर दुःख जताते हुये शोक संवेदना व्यक्त किया। 

Tribute to Dhiraj Gupta

मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष धन जी गुप्ता ने बताया कि सोमवार तक यदि प्रशासन से संतोषजनक प्रतिकिया नहीं दी तो दुःखी व्यापारी कल से विरोध प्रदर्शन करने पर विवश हो जाएंगे। व्यापार मण्डल मंत्री प्रदीप जी ने पीड़ित परिवार के भरण पोषण हेतु सरकार को मदद देने के लिये गुहार लगाई। 

Tribute to Dhiraj Gupta

इस बंदी के दौरान पहुँचे व्यापार मण्डल में लक्ष्मीकांत अग्रहरि (जिला अध्यक्ष), पवन सेठ (नगर अध्यक्ष), शिवपूजन गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता,  प्रदीप अग्रहरी (नगर अध्यक्ष) , रामदुलारे गुप्ता,  जितेंद्र गुप्ता (आसामी) नगर मंत्री, सतेन्द्र गुप्ता(नगर मंत्री) हर्ष जायसवाल (नगर मंत्री) देवव्रत , मुकेश गुप्ता ,अजय जायसवाल, संदीप गुप्ता, सुनील गुप्ता , आनंद,आदि कई लोग सम्मलित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*