स्वास्थ्य विभाग द्वारा दीपक जलाकर दिवंगत आत्माओं को दी गयी श्रद्धांजलि
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोविड-19 महामारी के दौरान अपनों को खोने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने कार्यालयों एवं घरों पर दीपक व मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
बताते चलें कि जिला अस्पताल कार्यालय पर अवधेश पांडे की अध्यक्षता और आर के यादव राज्य कर्मचारी मंत्री परिषद शाखा जनपद चंदौली के नेतृत्व में कोविड-19 के दौरान मरे हुए दिवंगत आत्माओं को मोमबत्ती व दीपक जलाकर याद किया गया तथा 2 मिनट का मौन रखकर कोरोना से अपनी जान गवाने वाले कर्मचारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य किया गया।
इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महान जिला मंत्री आरके यादव ने कहा कि 2 मिनट का मौन और श्रद्धांजलि उन परिवार के लोगों को हिम्मत बढ़ाने के साथ-साथ दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की करने का कार्य करेगा । वही उन्हें हम विभाग के लोगों को एक साथ याद करने का मौका भी मिल जाएगा । अपने लोगों के बीच से जो लोग अपनी जान गवां चुके हैं उन्हें एक साथ अपने यादों के रूप में रखा जाए ।
इस दौरान जिला अस्पताल परिसर के सभी स्टाफ ने मिलकर मोमबत्ती जलाने के साथ-साथ 2 मिनट का मौन रखकर कर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*