दिव्यांगों के लिए किया जाएगा ट्राई साइकिल का इंतजाम, दिव्यांग वोटरों की होगी मदद

मतदान केन्द्र पर ट्राई साइकिल इंतजाम रखने की तैयारी
मतदान प्रतिशत बढ़ाने की एक और पहल
दिव्यांगों के लिए आयोग की ओर से सलाह
इसीलिए जिले के दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा देने के लिए मतदान केन्द्र पर ट्राई साइकिल का भी इंतजाम किया जाएगा। ताकि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।
चंदौली संसदीय क्षेत्र के लिए एक जून को मतदान होने वाला है। जनपद की संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 1868 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 1569 ग्रामीण क्षेत्रों में और 299 शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र शामिल है। बूथों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को गर्मी और लू से दिक्कत न हो, बचाव को लेकर भी इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए ट्राई साइकिल का भी इंतजाम करवाया जा रहा है, ताकि किसी दिव्यांग वोटर को मतदान करने में परेशानी न हो। इसके लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। वहीं मतदान स्थल पर छाया और पानी की भी व्यवस्था की जाएगी। ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*