जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेशनल हाईवे 19 पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, ड्राइवर घायल, लाखों का टमाटर सड़क पर बिखरा

सैयदराजा थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायल ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए नजदीकी जिला अस्पताल भेजा गया।
 

सवैया गांव के पास हुआ बड़ा सड़क हादसा

तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलटा टमाटर से भरा ट्रक

हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल

जाम से अफरा-तफरी

चंदौली जिले  के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत सवैया गांव के समीप मंगलवार  की सुबह नेशनल हाईवे-19 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि टमाटर से लदा एक ट्रक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि सड़क पर लदे लाखों रुपये के टमाटर बिखर गए। अचानक हुए इस हादसे से हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

मौके पर पहुंची सैयदराजा थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायल ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए नजदीकी जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। ट्रक पलटने के कारण सड़क पर बिखरे टमाटरों को देखकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाते हुए यातायात बहाल कराने में काफी मशक्कत की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक वाराणसी की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि चालक रातभर लगातार ड्राइविंग कर रहा था और नींद आने के कारण वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को किनारे हटवाया और हाईवे पर यातायात को सामान्य किया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थान पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, क्योंकि सड़क का मोड़ संकरा है और वाहन तेज गति से गुजरते हैं। पुलिस ने अपील की है कि वाहन चालक लंबी यात्रा के दौरान पर्याप्त विश्राम लें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*