ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चंदौली कोतवाली अंतर्गत झांसी के समीप हुआ हादसा
झांसी गांव के पास हुआ हादसा
बाइक को रौंदते चली गयी ट्रक
कंदवा थाना अंतर्गत चारी गांव के रहने वाला है मृतक
चंदौली कोतवाली अंतर्गत झांसी गांव के पास रविवार की शाम 8:00 बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। चन्दौली पुलिस कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई। मृतक की पहचान कंदवा थाना अंतर्गत चारी गांव के रहने वाले व्यक्ति के रूप में हुयी है।
बता दें कि बाइक सवार चंदौली से मुगलसराय की ओर जा रहा था तभी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार आ गया। वही ट्रक ने बाइक पर चढ़ाते हुए चली गई। जिसकी चपेट में आने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वही यह भी बताया जा रहा है कि बाइक चालक कदवा थाना अंतर्गत चारी गांव के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
इस संबंध में राजीव सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है।आधार कार्ड से जयचंद प्रसाद पहचान की गई है। कंदवा थाना अंतर्गत चारी गांव के रहने वाले हैं।जिसमें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*