सैयदराजा NH-19 पर डंफर ने खड़े ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल, रेस्क्यू जारी

तेज रफ्तार गिट्टी लदा डंफर ने खड़े ट्रक में पीछे से मारी टक्कर
टक्कर के बाद डंफर का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
घायल चालक को निकालने के लिए क्रेन और कटर से चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत सवैया गांव के समीप बुधवार को अलसुबह नेशनल हाईवे-19 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बिहार की ओर जा रहा तेज रफ्तार गिट्टी लदा डंफर खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंफर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक केबिन में फंस गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंफर की रफ्तार काफी अधिक थी और उसकी नंबर प्लेट पर कालिख पुती हुई थी, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में सैयदराजा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एनएचएआई की हेल्पलाइन टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। केबिन में फंसे गंभीर रूप से घायल चालक को बाहर निकालने के लिए क्रेन और कटर की मदद ली जा रही है। रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है कि चालक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि डंफर तेज गति से चलाया जा रहा था और उसकी पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट पर कालिख पोत दी गई थी। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*