जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बोरिंग में सरकारी अनुदान पाने के लिए ब्लॉक से करें संपर्क, 20 तक है मौका

इसके लिए किसानों को अपनी आवेदन पत्र के साथ साथ खेत की खतौनी व नोटरी हलफनामा संबंधित कुछ आवश्यक कागजात जमा करने हैं। आवेदन करने के बाद उसके खेत का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।
 

नलकूप की बोरिंग में अनुदान की सुविधा

सरकार की ओर से मिलेगी पाइप व पैसा

फॉर्म भरने के लिए अपने-अपने ब्लॉक से करें संपर्क

 

चंदौली जिले के किसान अगर अपने यहां नलकूप लगाना चाहते हैं, तो वह 20 जून तक अपना आवेदन अपने ब्लॉक में जमाकर सकते हैं। इस दौरान उनको बोरिंग कराने पर सरकार की ओर से अनुदान भी मिलेगा। अनुदान में आवेदक को पाइप के साथ-साथ अनुदान की एक धनराशि भी मुहैया कराई जाएगी।

 इसे भी पढ़े..................जब गांव, ब्लॉक, तहसील और जिले की सड़क बदहाल तो रिंग रोड पर कैसे जाएंगे लोग

 इस बारे में जानकारी देते हुए बोरिंग टेक्नीशियन ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि पाने वाले किसान नलकूप की बोरिंग की सुविधा पाने के लिए अपने ब्लॉक पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को अपनी आवेदन पत्र के साथ साथ खेत की खतौनी व नोटरी हलफनामा संबंधित कुछ आवश्यक कागजात जमा करने हैं। आवेदन करने के बाद उसके खेत का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा और उसकी पात्रता सही पाए जाने पर उसको योजना का लाभ दिया जाएगा।

 इसे भी पढ़े..................बहन की शादी में शामिल होने आए भाई की सड़क हादसे में मौत

 

 बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत हर विकासखंड में सामान्य जाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है और उसी के अनुसार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बोरिंग की सुविधा का लाभ दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*