जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कूड़ा फेंकने के विवाद के बाद मारपीट, घायल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 11, किदवई नगर में बुधवार को जमीन पर कूड़ा फेंकने व इसकी शिकायत तहसील दिवस पर करने को लेकर एक वार्डवासी की सभासद से मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष के तीन लोगों को चोटें आईं हैं। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की
 
कूड़ा फेंकने के विवाद के बाद मारपीट, घायल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 11, किदवई नगर में बुधवार को जमीन पर कूड़ा फेंकने व इसकी शिकायत तहसील दिवस पर करने को लेकर एक वार्डवासी की सभासद से मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष के तीन लोगों को चोटें आईं हैं। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है।

कहा जा रहा है कि वार्ड के रहने वाले दोस्त मोहम्मद की जमीन पर सभासद ताज मोहम्मद के परिजनों द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा था। शिकायत किये जाने के बाद भी कूड़ा फेंकना बंद नहीं किया गया। इसको लेकर दोस्त मोहम्मद ने मंगलवार को तहसील दिवस पर शिकायत की थी। इसी बात को लेकर सभासद के परिजन भड़क गए।

लोगों ने बताया कि पहले तो कुछ देर बहसबाजी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मारपीट में दोस्त मोहम्मद की पत्नी, बहू व पुत्र सलीम को चोटें आयी हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक पक्ष से सभासद व उसके पिता नेक मोहम्मद और दूसरे पक्ष के दोस्त मोहम्मद व उसके पुत्र सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नेक मोहम्मद व सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इस संबंध में सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। फरार चल रहे आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*